- लॉक डाउन के दौरान भारी पुलिस बल देखकर सब्जी विक्रेता भाग निकला
- काफी देर तक टमाटर और घुइयां खाता रहा
बिंदकी फतेहपुर
कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लाक डाउन की स्थिति का जायजा लेने के लिए पुलिस प्रशासन रास्ते से निकला तो सब्जी विक्रेता मौके से भाग निकला उधर अच्छा मौका देख एक छोटा बंदा दुकान में बैठ गया और टमाटर आदि खाने लगा ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो पूछ रहा हो बाबू जी क्या लेना है।
वाकया है नगर के मोहल्ला फाटक बाजार का। हुआ यूं कि लॉक डाउन की स्थिति तथा सामाजिक दूरी पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन पैदल मार्च कर रहा था भारी पुलिस बल और अधिकारी देखकर सब्जी दुकानदार मौके से भाग निकला उधर यह मौका देख एक छोटा सा बंदर सब्जी की दुकान में टमाटर की डलिया में बैठ गया और टमाटर तथा गुइयां खाने लगा। जिस भी अधिकारी और पुलिस कर्मचारी की इस छोटे से बंदर पर नजर पड़ी उसके चेहरे पर मुस्कान आ गई उधर ऐसा प्रतीत हो रहा था मानव छोटा बंदर यह कह रहा हूं बताओ बाबू जी सब्जी में क्या लेना है। सभी अधिकारी और पुलिस बल निकल गया लेकिन बंदर मस्ती से टमाटर खाता रहा जैसे ही पुलिस बल आगे निकला सब्जी विक्रेता वापस आया तो मौके की नजाकत देख बंदर मौके से भाग निकला