फतेहपुर ।
गेहूं खरीद के लिए क्रय केन्द्रों को खुले करीब एक पखवारा बीतने को है लेकिन अभी तक केन्द्रों में किसानों की पहुंच गति नहीं पकड़ पा रही है। किसी केन्द्र में बोरियां न होने का रोना है तो कहीं किसानों को टोकन नहीं मिल पा रहा है। वहीं टोकेन पाए किसानों को अपनी उपज तौलाने के लिए केन्द्रों के चक्कर भी लगाने पड़ रहे हैं। क्रय केन्द्रों में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर उच्चाधिकारी भी गम्भीर नहीं नजर आ रहे हैं। बुधवार को केन्द्रों की पड़ताल की गई तो हकीकत उजागर हुई। उपज में मिट्टी के बहाने कटौती
विजयीपुर। क्षेत्र के किशनपुर गल्ला मंडी के गेहूं क्रय केंद्र में सभी किसानों का गेहूं 1935 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा है। जिसमें अब तक लगभग एक क्विंटल की तौल हो चुकी है। लगभग 18 किसानों ने गेहूं बेचा है। कुछ किसानों की मानें तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद गेहूं खराब एवं मिट्टी होना आदि बहाने बताकर कटौती की जा रही है। वहीं मार्केट इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया 14 हजार क्विंटल गेहूं खरीदने का लक्ष्य है। एक सप्ताह के अंदर किसान के खाते में पैसा पहुंच रहा है। किसान रजिस्ट्रेशन करवाएं टोकन लेकर नंबर से तौल करा सकते हैं।तौल कराने को परेशान किसान
बहुआ। ब्लॉक क्षेत्र के क्रय केंद्र लादिगवां में दो किसानों के गेहूं के ढेर लगे हुए पाए गए। बुधवार को किसी भी किसान का गेहूं नहीं तौला गया। वहीं केवल कोटेदारों का राशन उठाने का कार्य हो रहा था। कुछ लोगों ने बताया कि आज गेहूं तौल नहीं हुई है। क्योंकि कोटेदारों का राशन उठाने का काम हो रहा है। किसानों को मना कर दिया गया है। वहीं क्रयकेन्द्र प्रभारी संतोष कुमार नहीं मिले। फोन द्वारा बताया कि किसानों के पास टोकन नहीं हैं। गुरुवार को गेहूं तौला जाएगा। अभी तक 500 कुंतल गेहूं तौला गया है।
12 सौ कुंतल की हुई खरीद
असोथर। कस्बे के केन्द्र यूपीएसएस में अब तक 12 सौ कुंतल की खरीद हो चुकी है। जिनमें 25 किसानों ने ही अपनी उपज तौलाया है। बुधवार को जब जायजा लिया गया तो उस समय किसान चंद्रिका के गेहूं की तौल हो रही थी। केन्द्र प्रभारी इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि केन्द्र में सारी व्यवस्थाएं पूरी हैं। किसानों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो रही है। अभी भी किसान अपनी फसलों को काटने एवं कतराई में जुटे होने के कारण केन्द्र में तौल के लिए नहीं आ पा रहे हैं। समय रहते लक्ष्य को पूरा कर लिया जाएगा।
बोरी न होने से किसान खासे परेशान
गाजीपुर। सहकारी संघ लि. गाजीपुर में स्थित पीसीएफ क्रय केन्द्र में बोरियों का संकट है। जिससे किसान गेहूं तौलाने के लिए परेशान नजर आ रहे हैं। किसानों ने बताया कि चौबिस घंटे भूखे प्यासे अपनी उपज की देख रेख में रहते हैं। आन लाइन करा कर टोकेन भी प्राप्त है लेकिन बिना बोरी के तौल नहीं हो पा रही है। केन्द्र प्रभारी मानसिंह ने बताया कि अभी तक सिर्फ 35 सौ बोरी मिली हैं, जो तौल हो चुकी है। बोरी के लिए उच्चाधिकारियों को मैसेज किया जा चुका है। आश्वासन मिला है कि बोरी स्टाक खत्म हो गया है, बोरी प्रयागराज से आनी है। आते ही मिल जाएगी।
पतले गेहूं का पेंच, कर रहे फेल
थरियांव। मौसम की मार झेल रहे किसानों की मुसीबत खरीद केन्द्रों में भी नहीं कम होे रही है। गेहूं पतला होने का पेंच उपज की ब्रिकी में बाधक है। प्रभारी मानक का हवाला देते हुए इन किसानों का वापस कर रहे है। इलाके के किसानों की सहूलियत के लिए कस्बे में हाट शाखा, सीतापुर और मुरांव में पीसीएफ का केन्द्र हैं। हाट शाखा में 1625 कुंतल खरीद हुई है, जबकि अन्य केन्द्रों में खरीद की गति बेहद मंद है। केन्द्रों में किसानों की चहल पहल न ही वह यहां उपज ब्रिकी करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। अधिकतर केन्द्रों में व्यापारी बिचौलियां बन सक्रिय है।
18 केन्द्र बढ़ाए गए
जिले में 18 खरीद केन्द्र बढ़ाए गए है। पहले 64 खरीद केन्द्र थे लेकिन अब बढ़ कर 82 हो गई है। खरीद एजेंसी नैफेड को अभिलेख सही नहीं पाए जाने पर नोटिस जारी की गई है।