चंडीगढ़ । कृषि एवं किसान कल्याण और सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि हरियाणा के खरीद केन्द्रों में 48,607 किसानों से 4.12 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया। इसके साथ राज्य में पिछले नौ दिनों में 3,54,097 किसानों से 30.67 लाख मीट्रिक टन गेहूँ की खरीद की गई है।
उन्होंने यह भी कहा कि राज्य के 163 खरीद केंद्रों में 8891 किसानों से 24,091.68 मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई और अब तक 1,09,775 किसानों से कुल 2.98 लाख मीट्रिक टन सरसों की खरीद की गई है।
हरियाणा में अब तक किसानों से खरीदा गया 30.67 लाख मीट्रिक टन गेहूं