भुखमरी की कगार में रह रहे वृद्धा एवं दिव्यांग तक रोटी घर ने पहुंचाया भोजन एवं राशन


सैबासी गांव, फतेहपुर।


सैबसी गांव में गरीब, मजबूर, असहाय परिवार जो की टूटे कच्चे मकान में जीवन यापन करने को मजबूर है, मरणासन्न स्थिति में वर्द्धा, दिव्यांग पुत्र, खाने को अन्न का दाना नहीं, ऐसा भयावह मंजर कल से फेसबुक में देखकर रोटी घर परिवार का आत्मा मानो कांप सी गई। आज सुबह ही जनपद के प्रतिष्ठित अध्यापक श्री सतीश द्विवेदी जी के साथ रोटी घर ने श्रीमती स्मिता सिंह जी के माध्यम से पक्का भोजन जिसको व्यवस्था सक्रिय एवं सजग सदस्य श्रीमती साधना चौरसिया जी ने किया। साथ में विवेक मिश्र को राशन, सब्जी, नमकीन, बिस्किट, फल इत्यादि खाद्य सामग्री के साथ लगभग दो महीने का राशन पहुंचाया। साथ ही वृद्धा को इलाज के लिए अस्पताल में भी भर्ती कराने की पूर्ण प्रक्रिया एवं जिम्मेदारी गांव के ही अजय, विक्रम, वैभव के अलावा प्रशांत शुक्ल, कंचन मिश्र को दी। साथ में ऋषि शुक्ला एवं आशुतोष तिवारी जी भी रहे। वहीं ग्राम प्रधान से मिलने का प्रयास किया गया लेकिन वो घर में मिले नहीं। प्रधान की असंवेदनशीलता पुर्नरूप से देखी जा सकती है। कल रात्रि प्रधान से शिकायत की गई तो केवल पचास रुपए देकर पल्ला झाड़ लिया। इसके अलावा प्रशाशन से शिकायत कर प्रधान मंत्री आवास दिलाने की पहल की।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र