कोरोना संक्रमण बीमारी से बचने के लिए प्रधान ने गांव की गलियों और स्कूल में कराया सैनिटाइजर



सैनिटाइजर के नाम पर जमकर लूट
ग्राम पंचायत से लेकर नगर पालिका प्रशासन भी शामिल
सत्यता जमीनी हकीकत से परे


बिंदकी फतेहपुर
कोरोना संक्रमण महामारी को लेकर ग्राम प्रधान ने गांव में नाली खरंजा तथा प्राथमिक विद्यालय की सैनिटाइजर करा कर बीमारी से बचने के लिए दवा का छिड़काव कराया
खजुहा विकासखंड क्षेत्र के छीछा गांव के प्रधान प्रेम नारायण सिंह के नेतृत्व में गांव की नाली खरंजा और स्कूल में दवा का छिड़काव कराया गया ग्रामीणों में खुशी की लहर छा गई प्रधान ने बताया कि यह कोरोना संक्रामक बीमारी से गांव के लोगों को दूर करने के लिए हमारा दायित्व बनता है कि हम पूरे अपनी ग्राम पंचायत में दवा का छिड़काव करा कर अपने को और अपने ग्राम पंचायत के लोगों को इस महामारी से दूर करने के लिए दवा का छिड़काव कराया है और लोगों से अपील की है आप लोग घर में रहें सुरक्षित रहें घर पर रहकर साबुन से हाथ धोय गर्म पानी का प्रयोग करें जिससे किसी भी बीमारी से दूर रहें इसके बाद  ग्रामीणों ने मिलकर  दवा का छिड़काव कर रहे सफाई कर्मी को माला फूल से उसको सम्मान किया मौके पर राय बहादुर यादव मुक्कू सिंह अजीत सिंह व सोनू सिंह मौजूद रहे।



कडुवा परंतु सत्य


कोरना को लेकर जमकर लूटा रहा प्रशासन


देश में ही नहीं दुनिया में फैली  कोरोना जैसी माहमारी बीमारी। से सभी लोग चिंतित हैं प्रवासी मजदूरों को पलायन कर रहे हैं परंतु सत्य है कि ग्राम पंचायत से लेकर नगर पालिका प्रशासन तक सेनीटाइजर के नाम पर जमकर लूट रहा है प्रशासन को असलियत जमीनी हकीकत से परे है कोरोना वायरस के नाम पर प्रशासन की जमकर जेब गर्म हो रही


टिप्पणियाँ