लगातार 47वें दिन रोटी घर ने 23 परिवारों को वितरित किया राशन


–लॉक डाउन समाप्त होने तक अनवरत जारी रहेगा वितरण: स्मिता सिंह
फतेहपुर।

एक तरफ जहां पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण से जूझ रहा है, वहीं भारत के समाजसेवी अपनी तन्मयता के साथ समाज को राहत पहुंचाने में लगे है, ऐसी ही महिला समाजसेवी स्मिता सिंह है। कोरोना जैसी भीषण आपदा में जनपद को भुखमरी से निजाद दिलाने का बीड़ा उठाए नारी स्मिता फाउंडेशन निरंतर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है। रोटी घर के माध्यम से संचालिका स्मिता सिंह लगातार 47वें दिन राशन वितरण कराया। श्रीमती सिंह की माने तो आज नारायण का पुरवा निवासी 15 परिवार, काशीराम निवासी 5 परिवार समेत अन्य 3 परिवारों को आटा, चावल, प्याज, नमक, हल्दी, धनिया, तेल आदि का वितरण किया। प्राप्तकर्ता में राजू, राम पाल, राम सिंह, मिथलेश, सुनील, राज कुमार, अनीता, रीचा, राजू, श्याम, ननकी, कल्लो, गुलाब, दुर्गा, अंकित, विमला, श्यामकली आदि रहे। इस अवसर पर विवेक मिश्र, सुनीत सिंह, रितिक सिंह, नीरजा सिंह चौहान, समीर, शुभम आदि मौजूद रहे। साथ ही मास्क का भी वितरण किया गया। इसके अलावा कोरोना जैसी भीषण आपदा से बचाव के तरीके भी बताए। सोशल डिस्टेंसिग के माध्यम से वितरण किया गया, तथा जागरूक भी किया गया।


टिप्पणियाँ
Popular posts
परिवहन विभाग के द्वारा स्कूली वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही 2 वाहन सीज 4 का हुआ चालान
चित्र
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
3 माह के बच्चे को मिथुन ने रक्त देकर दिया जीवन दान
चित्र