नहर से बरामद हुई अज्ञात युवती की लाश


हुसैनगंज (फतेहपुर)।
हुसेनगंज थाना क्षेत्र के बेला मवई गांव के समीप नहर में मिला  एक अज्ञात युवती का शव। हत्या को अंजाम देकर ठिकाने लगाने के उद्देश्य से बोरे में भरकर फेंका गया है शव। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव की  शिनाख्त करवाने के प्रयास में जुटी लेकिन अभी तक कोई शिनाख्त नही हो पाई तीन से चार दिन पुराना नज़र आ रहा है युवती का शव। पोलिस ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा ।


टिप्पणियाँ