नवांशहर । यहां के नजदीकी गांव रुड़की के पास शुक्रवार सुबह करीब पौने 11 बजे वायु सेना का लड़ाकू विमान मिग-29 तकनीकी गड़बड़ी के कारण क्रैश हो गया। विमान का पायलट पैराशूट के जरिये कूद गया। पायलट सुरक्षित है। बताया जा रहा है कि मिग-29 ने सुबह 10.30 बजे जालंधर के आदमपुर स्टेशन से उड़ान भरी थी। विमान के क्रैश होने से खेतों में आग लग गई। अभी मौके पर पुलिस पहुंच गई है। हादसे का सही कारण क्या रहा, इसके बारे में विशेषज्ञ टीम के पहुंचने के बाद ही पता चल पाएगा।
भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) का कहना है कि मिग-29 विमान प्रशिक्षण मिशन पर था। विमान में तकनीकी खराबी आई थी। पायलट सुरक्षित रूप से बाहर निकल गया है। वह विमान को नियंत्रित करने में असमर्थ था। कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया गया है।
गांव रुड़की के पास शुक्रवार सुबह करीब पौने 11 बजे विमान में तकनीकी गड़बड़ी आई। इसके कारण वह खेतों में क्रैश हो गया। विमान का पायलट एमके पांडे पैराशूट के जरिये आखिरी मौके पर विमान से कूद गया। खेतों में जहाज गिरने के बाद गांव के लोगों ने पायलट की मदद की। विमान ने सुबह करीब साढ़े 10 बजे आदमपुर एयरपोर्ट से रोजाना की तरह रूटीन में उड़ान भरी थी। 15 मिनट बाद ही वह नवांशहर के पास क्रैश हो गया।
करीब आधे घंटे के बाद आदमपुर से हेलिकॉप्टर में वायु सेना की टीम मौके पर पहुंची और पायलट को अपने साथ ले गई। घटना के बाद मौके पर डीसी और एसएसपी नवांशहर भी पहुंचे थे। गांव के लोगों ने बताया कि वायु सेना के लड़ाकू विमान अकसर इस क्षेत्र के ऊपर से उड़ान भरते हैं। आज सुबह भी कुछ विमान उड़ान भर रहे थे। इसी बीच एक विमान अचानक आसमान में पलटने लगा। लोगों ने पहले सोचा कि पायलट कोई कलाबाजी कर रहा है, लेकिन अचानक विमान बहुत तेजी से नीचे आने लगा और खेतों में जा गिरा। बड़े धमाके साथ जहाज को आग लग गई। पैराशूट से निकला पायलट जहाज से छह सात खेत आगे उतरा।
बता दें, इससे पहले गत माह होशियारपुर के हाजीपुर स्थित गांव बुड्ढावड़ में भी वायु सेना के अपाचे हेलिकॉप्टर में खराबी आई थी। इसके कारण उसकी खेतों में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। हालांकि, तब हेलिकॉप्टर को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा था। हेलिकॉप्टर में मौजूद दोनों पायलट और हेलिकॉप्टर पूरी तरह सुरक्षित रहे।