प्रशासन की शक्ति के कारण अब मंडी में नहीं दिखती भीड़


किसान अपनी सब्जी औने पौने दामों में बेचने को मजबूर
सब्जी मंडी में अब दूर-दूर लगेंगे दुकाने
-- पहले से कम दिखी भीड़ सामाजिक दूरी का पालन करते दिखे लोग
बिंदकी फतेहपुर
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सब्जी मंडी में और भीड़ कम हो लोग सामाजिक दूरी का पालन कर सकें इसके चलते अधिकारियों के निर्देश पर अब दुकान है और दूर-दूर लगेंगी इसके लिए दुकानदारों को निर्देशित किया गया है
बताते चलें कि किसी किसी दिन प्रशासन की सख्ती के चलते भगदड़ मच जाती है और पुलिस लाठियां भांजने ने लगती है। अब इसी वजह से इस मंडी में खरीददार कम देखते हैं जिस कारण किसानों की सब्जी औने पौने दामों में बिक रही है
          कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन की स्थिति चल रही है लोगों को सामाजिक दूरी के पालन के निर्देश दिए जा रहे हैं नगर के कुंवरपुर रोड स्थित सब्जी मंडी में भी पहले की अपेक्षा काफी कम भीड़ देखने लगी लोग सामाजिक दूरी का पालन करते नजर आए पुलिस प्रशासन नगर पालिका परिषद तथा मंडी के कर्मचारियों द्वारा लगातार प्रयास के बाद स्थिति में सुधार हुआ है और बेहतर सुधार के लिए दुकानदारों को निर्देश दिया गया है कि वह और दूर-दूर तक अपनी दुकानें लगाएं ताकि अधिक क्षेत्रफल में दुकानें लग जाने से एक दुकान में भीड़ कम हो सके सामाजिक दूरी का पालन हो सके इस मामले में मंडी सचिव उमेश अवस्थी ने कहा कि सभी दुकानदारों को निर्देश दिए गए हैं कि मंडी स्थल में काफी जगह है इसलिए दूर दूर तक सभी सब्जी के थोक विक्रेता अपनी दुकान लगाएं इसे भीड ना होने पाए आसानी से सामाजिक दूरी का पालन कर सकें तथा कोरोनावायरस जैसे संक्रमण से बचाव हो सके और लोग पूरी तरह से स्वस्थ रहें


टिप्पणियाँ