मुख्यमंत्री ने दिया सुअरों को मारने का आदेश (न्यूज़)।एक ओर कोरोना से निपटने के लिए असम को केंद्र सरकार की ओर से संसद में तारीफ गई तो वहीं उसके लिए एक नई समस्या खड़ी हो गई है. असम अफ्रीकी स्वाइन फ्लू के प्रकोप से जूझ रहा है। मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने अफ्रीकी स्वाइन बुखार से बुरी तरह प्रभावित इलाकों में करीब 12,000 सुअरों को मारने का आदेश दिया और अधिकारियों से कहा कि वह सुअरों के मालिकों को पर्याप्त मुआवजा दें। एक आधिकारिक वक्तव्य में यह जानकारी दी गई। पशु पालन एवं पशु चिकित्सा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि वायरस के कारण अब तक राज्य के 14 जिलों में 18,000 सुअरों की जान जा चुकी है. अधिकारी ने बताया कि सुअरों को मारने का काम 14 प्रभावित जिलों में रोग से बुरी तरह प्रभावित 30 क्षेत्रों के 1 किलोमीटर के दायरे में किया जाएगा और यह काम तुरंत शुरू किया जाएगा।
असम में फैला अफ्रीकी बुखार