नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी से जनपद मुख्यालय के सभी रोड पर आए दिन रहता है जाम, लोग परेशान
अंबेडकरनगर।नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी से नई सड़क शहजादपुर रोड़ पर प्रति दिन रहता है जाम, लोग परेशान
नगरपालिकाप्रशासन की अनदेखी के कारण तहसील चौराहा फवारा तिराहा बस अड्डा रेलवे स्टेशन पाहितीपुर चौराहा जीप कार मोटरसाइकिल का अघोषित स्टेंड बन जाने तथा लोगो के आवागमन के लिए बने फुटपाथ पर दुकानदारों के अतिक्रमण जाम दर जाम से लोगों को रोजाना रूबरू होना पड़ रहा है। हालात यह है कि लोगों द्वारा सुझाव दिए जाने के बाद भी नगरपालिका प्रशासन लोगों की समस्या को दूर करने में नाकाम साबित रहा है। लोगों ने भाजपा के नगरपालिका बोर्ड के नकारा पन पर रोष प्रकट किया है कस्बे के लोगों ने वहीं चेयरमैन की कार्यशैली पर भी असंतोष जाहिर किया है। राजकीय अस्पताल के लिए आवागमन का प्रमुख मार्ग होने के कारण आए दिन जाम होने वाली समस्या से मरीजों को भी रूबरू होना पड़ रहा है। अनेक बार जाम में एंबुलेंस 108 को भी जाम में फंस जाने से गंभीरावस्था वाले घायल मरीजों की जान को जोखिम बना रहता है। कई बार रोगियों को जाम जैसे हालात के कारण देर से अस्पताल में पहुंचाना पड़ता है।
लोगों द्वारा बार बार प्रशासन को जानकारी देने तथा खबरों के प्रकाशित होने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होने से अतिक्रमियों के हौसले बुलंद है।
लापरवाहीकी हद का आलम यह है कि कई जीप कार व मोटरसाइकिल चालक वाहनों को सड़क मार्ग पर छोड़ कर ही बाजार में खरीददारी करने चले जाते है। जिसके कारण जाम जैसे हालात बन जाते है। वाहन निकालना तो दूर पैदल चलना भी भारी बना हुआ है।
अतिक्रमणकारियों पर
कोईकार्रवाई नहीं होती।
रोहितकुमार, अशोक कुमार, अमित गुप्ता, सीताराम , सहित अनेक लोगों ने कहा कि दुपहिया वाहनों का भी चौक शहजादपुर आवागमन मार्ग पर जमावड़ा बना रहता है नगरपालिका से अनेक बार बीच में डिवाइडर ना बनाए जाने, फुटपाथों पर से दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाए जा कर लोगों को पैदल आवागमन के लिए शुरू करने तथा अतिक्रमण को रोकने के लिए स्थाई रूप से अतिक्रमण दस्ते को सक्रिय रखने की मांग की जा चुकी है मगर कोई कार्रवाई नहीं होने से हालात बदतर बनी हुई है।
ऐसेमिलेगी समस्या से निजात
1: फुटपाथसे अतिक्रमण हटाया जाए
2.चौक शहजादपुर में सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर पाबंदी हो मात्र मोटरसाइकिल की प्रवेश की अनुमति प्रदान की जाए।
3. पटरी से अतिक्रमण हटा कर दुपहिया वाहनों के लिए पार्किंग की शुल्क व्यवस्था हो इससे नगरपालिका को आय भी होगी।
4.अतिक्रमणहटानेके लिए नियमित कार्रवाई करें
5.पार्किंगस्थल घोषित किए जाएं तथा गैर पार्किंग स्थल पर खड़े वाहनों को जब्त कर जुर्माना कायम किया जाए।
6.दुकानों के सामने से मोटर साइकिलों को हटाया जाए
7.साइकिलवाहन पार्किंग स्टेंड बनाया जाए।
8.ठेलीवालों को खड़ा करने की जगह को नियत किया जाए
9.भारीवाहनों के प्रवेश पर निगरानी के लिए पालिका कर्मियों की तैनाती हो
10.सड़कमार्ग पर बगैर संचालक चालक के खड़े कार मोटरसाइकिल जीप ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त करने की कार्रवाई की जाए।