साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 551वां पावन प्रकाश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया

साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 551वां पावन प्रकाश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया
न्यूज आफ फतेहपुर
कानपुर,30नवम्बर
 गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा हरजिंदर नगर कानपुर में बड़ी श्रद्धा प्रेम से  साहिब श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 551वा प्रकाश उत्सव मनाया गया जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया साथ ही सैनिटाइजिंग करके लोगों को अंदर आने दिया गया जिसमें कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने आकर गुरुद्वारा में माथा टेका और उन्होंने अपने शब्दों में बोलकर सारी संगत का धन्यवाद किया बाद में  जिसमे मुख्य रूप से कमेटी के सदस्य प्रधान तपतेज सिंह सैनी, ने उनको सिरोपा पहनाकर धन्यवाद किया मीत प्रधान बखशीश सिंह रंधावा,रणधीर सिंह धालीवाल मीत प्रधान एडवाइजर कुलवंत सिंह खालसा,तरसेम सिंह जनरल सेक्रेट्री, सतनाम सिंह मीत सेकेट्री प्रतिपाल सिंह कलसी खजांची हीरा सिंह मीत खजांची और एसडीएम लखनऊ जय जीत कौर प्रोफेसर डॉक्टर अमरजीत कौर इनका सम्मान किया और आदि लोग मौजूद रहे।


टिप्पणियाँ