सर्वोच्च खेल सम्मान /लक्ष्मण रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार खेल में पहली बार शामिल होंगे दिव्यांगजन खिलाड़ी, करें आवेदन
फतेहपुर ।जिला क्रीड़ा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में खेल विभाग के सर्वोच्च खेल सम्मान लक्ष्मण/ रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं । इसके लिए प्रथम बार दिव्यांगजन खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है । सामान्य वर्ग में वेटरन खिलाड़ी भी आवेदन कर सकते हैं । आवेदन पत्र जिला खेल कार्यालय फतेहपुर से कार्यालय समय पर प्रातः 10:00 से 5:00 बजे तक प्राप्त किया जा सकता है । इन पुरस्कारों हेतु खिलाड़ियों को राज्य सरकार द्वारा पुरुष खिलाड़ी का लक्ष्मण अवार्ड एवं महिला खिलाड़ी को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार में सम्मिलित 31 खेलों में यथा- तैराकी, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, कैनोइंग, एंड केयाकिंग, साइकिलिंग, घुड़सवारी, तलवारबाजी, फुटबॉल, जिमनास्टिक, हैंडबॉल, हाँकि, जूड़ो, कबड्डी, खो-खो, रोइंग, शूटिंग, टेबुल टेनिस, लॉन टेनिस, वॉलीबॉल, भारोत्तोलन/ बेस्टफिजिक्स, कुश्ती, ताइक्वांडो, याचिंग, गोल्फ, क्रिकेट, सॉफ्ट टेनिस, कराटे, वुशू को शामिल किया गया है । पुरस्कार हेतु खिलाड़ी को उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए तथा कम से कम 3 बार प्रदेश की सीनियर टीम से प्रतिभाग किया हो । अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं यथा ओलंपिक गेम्स, विश्व चैंपियनशिप/विश्व कप (4 वर्ष के अंतराल में आयोजित होने पर), एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन चैंपियनशिप एवं कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप (4 वर्ष में एक बार आयोजित होने वाली) सैफ गेम में प्रतिभाग करता है तो उसे भी पात्र माना जाएगा । खिलाड़ी को अपने आवेदन पत्र के साथ शपथ पत्र (डोप टेस्ट) देना होगा कि वह कभी किसी प्रतियोगिता/ चैंपियनशिप व खेल आयोजन में मादक पदार्थ का सेवन में भागीदार ना रही हो और ना ही इस प्रकरण में उसे दोषी पाया गया हो आवेदनकर्ता को यह भी शपथ पत्र देना होगा कि वह माननीय न्यायालय द्वारा किसी भी बाद में दोषी नहीं पाया गया हो । उपरोक्त आवेदन पत्र के साथ खिलाड़ियों को नवीनतम दो फोटो एवं अपने खेल प्रमाण पत्रों की संबंधित खेल संघ द्वारा प्रमाणित प्रतियों को संस्तुति सहित उपलब्ध कराना आवश्यक है आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 02 दिसंबर 2020 है ।