शोधकर्ता के अनुसार महिलाओं में  मानसिक तनाव अधिक होने से गर्भस्थ शिशु के मानसिक संरचना को प्रभावित करता

शोधकर्ता के अनुसार महिलाओं में  मानसिक तनाव अधिक होने से गर्भस्थ शिशु के मानसिक संरचना को प्रभावित करता 


(न्यूज़)गर्भावस्था के दौरान अक्सर महिलाओं को तनाव का सामना करना पड़ता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे बच्चे की मानसिक स्थिति प्रभावित होती है।शोधकर्ताओं ने दावा किया कि गर्भावस्था के दौरान मानसिक तनाव भूर्ण के मस्तिष्क संबंधी विकास में समस्या उत्पन्न कर सकता है।ब्रिटेन के शोधकर्त्ताओ ने एक नया शोध किया है, जिसमें बताया कि माताओं में उच्चतम तनाव कर्टिसाल हार्मोंस को प्रभावित करता है जिससे अमिगडल सररचना प्रभावित हो सकती है शोधकर्ताओं ने अपने निष्कर्षों में बताया कि गर्भावस्था के दौरान महिलाओं में मानसिक तनाव अधिक होने से गर्भस्थ शिशु के मानसिक संरचना को प्रभावित करता है,जिसके चलते शिशु भावनात्मक रूप से कमजोर होते हैं।


टिप्पणियाँ