सोच फाउंडेशन की टीम ने दीपावली आने से पहले गरीब परिवारों को दिया उपहार
(न्यूज़)।सोच फ़ाउंडेशन ने आज छोटे छोटे गाँव में जाकर ज़रूरत मंद ऐसे परिवार जो आज भी अंधेरो में रहते है जिनकी परिस्थितियाँ काफ़ी ख़राब है जिसमें बहुत से बुजुर्ग महिलायें और आदमी है ऐसे लोगों के घर घर सोच फ़ाउंडेशन ने जाकर दिवाली किट (लाई , गट्टा , चूड़ा, खिलौने, दिया , बाती , तेल,मिठाई , बिस्किट आदि) भेंट की । एक ख़ुशियों की सौग़ात सोच की तरफ़ से। उन्हें भी हक़ है हमारी तरह ख़ुशी मनाने का उनके बच्चों को भी हक़ है ख़ुश होने का इसलिए आज सोच फ़ाउंडेशन की फ़तेहपुर की यूथ टीम गाँव गाँव जाकर लोगों में दिवाली किट का वितरण किया जिसमें आज सोच फ़ाउंडेशन की अध्यक्ष मधु साहू , अनामिका सोनी, रुख़सार क़ुरैशी, शुभम गुप्ता , साहिल साहू, और हर्षित लोग का पूरा सहयोग रहा ।आप सभी से सोच फ़ाउंडेशन अपील करता है कृपया अपने आस पास के लोगों की मदद करे और उनके घर भी दीपक से रौशन करे।