साइकिल लेकर जा रहे चोर को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ा
---- पुलिस को दी गई जानकारी मचा हड़कंप
बिंदकी फतेहपुर
साइकिल लेकर जा रहे चोर को लोगों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पिटाई भी की गई बाद में लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी लोगों ने बताया कि युवक द्वारा पिछले कई दिनों से साइकिल चोरी की कई घटनाएं की जा रही
जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला कुंवरपुर रोड स्वागत गेस्ट हाउस के समीप एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे एक कर्मचारी की साइकिल घर के बाहर रखी हुई थी तभी एक युवक ने साइकिल उठाया और लेकर चलने लगा तभी एक अन्य कर्मचारी की नजर पड़ी उसने शोर मचाया तो बाकी लोग भी उसकी ओर दौड़े काफी संख्या में लोगों ने मिलकर दौड़ कर आरोपी युवक को साइकिल समेत पकड़ लिया और उसकी धुनाई भी की गई बाद में पुलिस को सूचित कर पूरे मामले की जानकारी दी गई मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से आसपास लगातार साइकिल चोरी की घटनाएं हो रही है