कृषि कानून के विरोध में किसानों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा

 कृषि कानून के विरोध में किसानों का धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा


----- दिल्ली में किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन कर रहे स्थानीय किसान

बिंदकी फतेहपुर

कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में किसानों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन के समर्थन पर स्थानीय किसानों द्वारा चालू किया गया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा इस मौके पर किसान नेताओं ने स्पष्ट रूप से कहा कि जब तक दिल्ली के किसान आंदोलन कर रहे वह भी लगातार उनके समर्थन में आंदोलन करते रहेंगे और हर हाल में कृषि कानून को वापस कराने का काम करेंगे

      जानकारी के अनुसार मंगलवार को तीसरे दिन भी जिला पंचायत सदस्य बबलू कालिया के नेतृत्व में क्षेत्रीय किसान कृष कानून के विरोध में धरना प्रदर्शन में बैठे रहे बताते चलें कि स्थानीय किसान दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं इस मौके पर धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे जिला पंचायत सदस्य बबलू कालिया ने कहा कि कृषि कानून के विरोध में हमारे किसान भाई लगातार दिल्ली में धरना प्रदर्शन कर रहे आंदोलन कर रहे निश्चित रूप से इसी के चलते हम स्थानीय किसानों ने मिलकर या अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया है और जब तक दिल्ली में किसान आंदोलन में डटे रहेंगे वह लोग भी अनिश्चितकालीन धरने में यहां बैठे रहेंगे उन्होंने कहा कि कृषि कानून पूरी तरह से किसान विरोधी है केंद्र की भाजपा सरकार को यह कानून हर हाल में वापस लेना होगा इस मौके पर विवेक मिश्रा मनीष पटेल सैलाब सुखीराम राम दुलारे पटेल संदीप कुमार सुशील कालिया अर्पित पटेल रमेश रामसखी सहित तमाम लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ