डीपीआरओ ने टीम के साथ डीघ कोटेदार के खिलाफ मिली शिकायतों को जांचा
बिंदकी फतेहपुर
ग्राम पंचायत डीध में कार्यरत राकेश कुमार उचित दर विक्रेता के विरुद्ध शिकायती पत्र प्राप्त होने के उपरांत जिलाधिकारी संजीव सिंह द्वारा अजय आनंद सरोज जिला पंचायत राज अधिकारी, सिद्धांत कुमार नायब तहसीलदार बिंदकी, आशाराम पाल क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी सदर एवं सिद्धांत सौरभ भूषण पूर्ति निरीक्षक मलवां की संयुक्त टीम गठित कर जांच कराई। जांच जांच टीम के सभी सदस्य शिकायतकर्ता को सूचित करते हुए ग्राम पंचायत डीघ जाकर राकेश कुमार की दुकान से संबद्ध शिकायत कर्ताओं को उनके मजरे ईसेपुर एवं जहानपुर के प्राथमिक विद्यालय मैं पूर्वाहन 11:00 बजे से सायं काल 4:00 बजे तक प्राप्त शिकायत के अनुसार गहनता पूर्वक जांच की गई। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी द्वारा बताया गया कि मुख्य शिकायतकर्ता को जांच टीम का नेतृत्व कर रहे जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा 11:00 बजे सूचित कर दिया गया था एवं लगभग 11:45 बजे से ग्राम सभा में जाकर जांच प्रारम्भ की गई परंतु मुख्य शिकायतकर्ता बयान कराने में असमर्थ रहे एवं अन्य किसी दिन जांच हेतु बुलाए जाने पर जोर दिए। इस पर जांच अधिकारी ने कहा वह रात को 9:00 बजे तक कैंप करते रहेंगे शिकायतकर्ता अपने शिकायत कर्ताओं को जांच टीम के सम्मुख उपस्थित कर बयान दिलवाए परंतु मुख्य शिकायतकर्ता सहमत नहीं हुए।
जांच टीम के सभी सदस्य जांच पूरी कर जांच रिपोर्ट अग्रेतर कार्यवाही हेतु सक्षम अधिकारियों
को प्रेषित कर दी गई।