उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष का व्यापारियों ने किया स्वागत
फतेहपुर।उद्योग व्यापार मण्डल उत्तर प्रदेश की सम्बद्ध इकाई प्रदेश युवा व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष हर्षित खत्री का जनपद आगमन पर नीलकंठ पैलेस पटेलनगर में कोर कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा पुष्पहार पहनाकर प्रतीक चिन्ह देते स्वागत अभिनन्दन किया गया, युवा प्रदेश अध्यक्ष हर्षित खत्री ने कहा शीघ्र ही प्रदेश के समस्त जनपदों में युवा इकाई का गठन कर लिया जाएगा, युवा पीढ़ी युवा शक्ति को एकत्रीकरण करते युवा वर्ग को सशक्तिकरण करते संगठन को शक्तिशाली बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा ने पदाधिकारियो के साथ युवा प्रदेश अध्यक्ष हर्षित खत्री का फूल मालाओं से स्वागत करते उत्साह वर्धन किया,व टीम सदस्यों से कहा प्रदेश जिला नगर, तहसील, कस्बा, ग्राम, ब्लाक, ट्रेड, इकाइयों का शीघ्र निर्माण पूर्ण करें, संगठन को विस्तारित करे, स्वागत करने वालो में महासचिव अनिल वर्मा, जिलाध्यक्ष इलेक्ट्रॉनिक इलेक्ट्रिकल संगठन मोo अंजुम,सह महामंत्री चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज कुमार मिश्रा उपस्थित रहे।