नगर पालिका द्वारा बनवाई गई नाली को बंद करने की शिकायत

 नगर पालिका द्वारा बनवाई गई नाली को बंद करने की शिकायत



फतेहपुर। नगर पालिका क्षेत्र के आबू नगर मोहल्ले में पालिका परिषद द्वारा बनवाई गई नाली को एक व्यक्ति द्वारा बंद किए जाने पर जलभराव बना रहता है जिससे लोग खासा परेशान हैं इसकी शिकायत पीड़ित ने कई मर्तबा नगर पालिका में की लेकिन उसकी एक नहीं सुनी गई यहां तक की क्षेत्रीय चौकी पुलिस शिकायत पत्र के माध्यम से मौके पर पहुंची और सब कुछ देखने के बाद वहां से चुपचाप लौट गई। शिकायतकर्ता राजू आर्य ने चौकी में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके घर के आसपास पालिका परिषद द्वारा आरसीसी रोड का निर्माण कराने साथ ही नाली बनवाई गई थी उसी नाली को बगल में रहने वाले वंश गोपाल उर्फ छोटे ने बंद कर दिया है ।जिसके चलते जल निकासी न होने से मकान के सामने पानी भरा रहता है और लोगों को आने जाने में दिक्कतें उठानी पड़ती हैं शिकायतकर्ता ने यही बताया कि जब भी नाली खोलने की बात उससे की जाती है तो वह मारपीट पर उतारू हो जाता है उन्होंने बताया कि नगर पालिका में भी इसकी शिकायत की गई है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई ।कई दिनों बाद चौकी में शिकायत की गई तो तो सिपाही मौके में आकर सब कुछ देखने के बाद वापस हो गए और अभी तक नाली नहीं खुली जिससे मोहल्ले वासियों को गंदे पानी से होकर निकलना पड़ता है ।लोगों ने नगर पालिका द्वारा बनवाई गई नाली को खुलवाने की मांग की है।

टिप्पणियाँ