जसरा व शंकरगढ़ में पीएम आवास में भारी भ्रष्टाचार
प्रधान के चहेतों में बंदरबांट
पात्र परिवार जनसुविधाओं से महरूम
प्रयागराज। हर सरकार में यही कहानी, भ्रष्टाचारियों के आंख का मर गया पानी। जी हां प्रयागराज के जसरा व शंकरगढ़ के लगभग सभी ग्राम पंचायतों का यही हाल है जहां पर पीएम आवास सहित सभी जनसुविधाओं की ग्राम प्रधानों के चहेतों में बंदरबांट हुई है जबकि पात्र निर्धन बेसहारा परिवार इन जन सुविधाओं से महरूम हैं। ऊपर से एसडीएम से सर्वोच्च पदों पर बैठे सक्षम अधिकारी खानापूर्ति करके इन भ्रष्टाचार पर धृतराष्ट बने बैठे हैं।
जानकारी के अनुसार प्रयागराज के जसरा व शंकरगढ़ के लगभग सभी ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार का इतना भयावह खेल खेला जा रहा है कि सारे नियम कायदे ताक पर रखकर पात्र निर्धन बेसहारा परिवारों के हक का पीएम आवास व शौचालय आदि की खुलेआम ग्राम प्रधानों के चहेतों में बंदरबांट हुई है जबकि पात्र परिवार अपने हक से महरूम हैं।
बता दें कि स्थानीय स्तर से लेकर सर्वोच्च पदों पर बैठे लोगों के रवैये का यह आलम है कि इन बेसहारा परिवारों की लिखित शिकायत के बावजूद कोई कार्यवाही नही होती है। आज कई दर्जन महिलाओं ने पीडब्ल्यूएस परिवार के समाजसेवियों से मिलकर अपने असहनीय कष्ट से अवगत कराया जिसके बाद पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने उन्हें नियमानुसार विधिक सहायता का आश्वासन दिया है।