भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में मनाई गई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती
फतेहपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा के नेतृत्व में जनपद में संगठन के पदाधिकारी अलग-अलग स्थानों में जन्मदिन मनाया वही कलेक्टर गंज में सभासद एवं जिला कोषाध्यक्ष दिवाकर अवस्थी एवं मीडिया जन संपर्क प्रमुख विवेक श्रीवास्तव के नेतृत्व में रसगुल्ला वितरित करके अटल जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया और इस अवसर पर उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।इस दौरान भाजपा के रितिक पाल,अंकित मिश्रा, प्रिंस तिवारी, सुगंध शुक्ला, प्रणव अवस्थी,विशिष्ट दीक्षित, हिमांशु, अनमोल गुप्ता, पंकज मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।