एस्कॉर्ट पावर ट्रेक ट्रैक्टर किसानों की पहली पसंद अमित शुक्ला
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर
शुक्ला होटल के मालिक एवं श्रीराम मोटर्स जीटी रोड गुगौली के मालिकान अमित शुक्ला ने बताया है कि वक्त के मद्देनजर एस्कॉर्ट पावर ट्रेक ट्रैक्टर किसानों के हित में है। इसके ऑटो पार्ट्स सभी जगह आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं यह ट्रैक्टर माइलेज अच्छा देता है इसकी मजबूती बेजोड़ है इस समय क्षेत्र में किसानों की मांग एस्कॉर्ट पावरर्ट्रक टैक्टर है। इनके जीएम ने बताया कि इस ट्रैक्टर का इंजन अन्य ट्रैक्टरों की अपेक्षा अधिक शक्तिशाली है अब यह ट्रैक्टर किसानों की पहली पसंद बन गया है।