जैविक खाद के प्रयोग से विद्यालय में उग रही हैं हरी सब्जियां
आलू , मूँगफहली, भुट्टा, लौकी अब बच्चो ने उगाई गाजर
गिरिराज शुक्ला
बिंदकी फतेहपुर,
प्राथमिक विद्यालय अस्ती की प्रधानाध्यापिका आसिया फ़ारूक़ी के निर्देश में बच्चो की ग्रीन आर्मी और रसोईयों ने कोरोना काल मे भी अपनी कठिन मेहनत से हरी सब्जियों से विद्यालय को भर दिया ।
कसरती विद्यालय में ही मैडम आसिया जैविक खाद तैयार करती हैं और पौधों में डाली जाती हैं। बच्चों को अपनी क्यारियों से बहुत लगाव है वो विद्यालय में पानी डालने देखभाल करने छुट्टियों में भी आते। मैडम आसिया ने बताया कि आज विद्यालय में गाज़र खुदवाकर सभी बच्चों को बांटी गयी है। विद्यालय में उगी सब्ज़ियों को गरीबो को बाट सेवा का कार्य किया जा रहा है। सही भी है "बच्चो की मेहनत से गरीबों का पेट भरा"।