नसीमुद्दीन और रामअचल अभी जेल में रहेंगे, 27 को होगी अगली सुनवाई
न्यूज़।बसपा के तत्कालीन महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दीकी और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामअचल राजभर को अभी जेल में ही रहना होगा। शुक्रवार को दोनों की जमानत अर्जी पर सुनवाई नहीं हो सकी। अब 27 जनवरी को एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी। भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं पर अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल करने के आरोपितों के खिलाफ हजरतगंज कोतवाली में एफआइआर दर्ज की गई थी। इस मामले में हजरतगंज पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। कई बार आदेश के बावजूद आरोपित नसीमुद्दीन सिद्दीकी और रामअचल राजभर कोर्ट में पेश नहीं हुए थे। इस पर न्यायालय ने दोनों को भगौड़ा घोषित कर दिया था। सोमवार को दोनों आरोपित न्यायालय में हाजिर नहीं हुए, जिस पर कोर्ट ने दोनों की संपत्ति की कुर्की के आदेश दे दिए।