पत्रकार साथी की मौत पर मीडिया जन संपर्क केंद्र में पत्रकारों ने 2 मिनट का मौन रख की शोक सभा
फतेहपुर। कलेक्ट्रेट स्थित मीडिया जनसंपर्क केंद्र में खागा के रहने वाले पत्रकार करन सिंह के आकस्मिक निधन के बाद पत्रकारों ने शोक सभा का आयोजन किया और इस दौरान निर्णय लिया कि कोई एक अलग कोश बनाकर पत्रकारों के कल्याण हेतु कोष से राहत पहुंचाने का काम किया जाएगा। इस अवसर पर पत्रकारों ने अपील किया की करन सिंह के बेटे के लिए जो भी सहयोग हो सके हम सबको मिलकर उन्हें एक सम्मानजनक राशि प्रदान करके पत्रकार एकता का संदेश देने का काम करना है। इस दौरान 2 मिनट का मौन भी रखा गया और पत्रकारों ने सहयोग राशि भी दिया। साथ ही भूतपूर्व सैनिक कल्याण समिति के अध्यक्ष विद्या भूषण तिवारी ने भी सहयोग राशि दिया। जिसमें प्रमुख रुप से जिला पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय सिंह भदोरिया,जिला पत्रकार संघ रजिस्टर्ड के अध्यक्ष शैलेंद्र शरन सिंपल, आखिरी आंसू के संपादक विवेक श्रीवास्तव,नजर के शमशाद खान, योगेन्द्र मौर्य,हलचल के जतिन द्विवेदी, धीरेंद्र श्रीवास्तव, जगन्नाथ, गुफरान अहमद, रामबाबू चतुर्वेदी,संजय सिंह, इरफान काजमी, अरूण कुमार, सेराज अहमद सहित अन्य लोग मौजूद रहे।