सीएचसी में पकड़ा गया जेबकतरा जमकर हुई धुनाई

 सीएचसी में पकड़ा गया जेबकतरा जमकर हुई धुनाई


----- मौका पाते ही भाग निकला

बिंदकी फतेहपुर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लोगों ने एक युवक के जेब से पैसा निकालते समय एक जेब कतरे को पकड़ लिया जिसके चलते हड़कंप मचा रहा जेब कतरी की जमकर धुनाई की गई हालांकि इससे पहले कि लोग पुलिस को बुलाकर उसे सौंप देते मौके से निकल गया बताया जाता है कि जेबकतरा शातिर अपराधी है और कई बार पकड़ा जा चुका है

       जानकारी के अनुसार सोमवार को अपराह्न करीब 1:00 बजे कोतवाली क्षेत्र के सरकंडी गांव निवासी राजकुमार सीएचसी परिसर में पर्चा बनवाने के लिए लाइन में खड़े थे तभी एक जेब कतरे ने उनके जेब में हाथ डालकर पैसा निकालने की कोशिश की इस पर राजकुमार ने ऊसका हाथ पकड़ लिया देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ लग गई लोगों ने जेब कतरे की जमकर धुनाई शुरू कर दी इस बीच हड़कंप मचा रहा इससे पहले कि लोग उसे पुलिस के हवाले कर पाते वह मौके से भाग निकला बताया जाता है कि जेबकतरा शातिर अपराधी है और अक्सर इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देता रहता है इतना ही नहीं जेब कतरे का पूरा एक गिरोह है जो इस तरह की घटनाओं को अक्सर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अंजाम देते रहते हैं हालांकि पुलिस मौके से भाग निकले जेब कतरे की तलाश कर रही है ताकि कानूनी कार्रवाई की जा सके

टिप्पणियाँ