खागा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया मतदाता दिवस

 खागा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया मतदाता दिवस



फतेहपुर। खागा तहसील परिसर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस खागा उपजिलाधिकारी प्रहलाद सिंह की अध्यक्षता में बड़ी धूमधाम से मनाया गया,आज तहसील प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता को लेकर बहुत ही सुंदर कार्यक्रम आयोजित किए गए,जिसमें कवि एवं शायर शिवशरण बन्धु की अगुवाई में  कई कवियों ने अपनी अपनी सुंदर से सुंदर कविताओं से लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया,तो वहीं स्कूली बच्चों द्वारा गीत,नाटक एवं प्रहसन के द्वारा लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया,कार्यक्रम के अंत मे उपस्थित सभी तहसील के अधिकारियों, कर्मचारियों व गणमान्य व्यक्तियों सहित स्कूली बच्चों को मतदान करने की शपथ भी ग्रहण करवाई गई।कार्यक्रम का कुशल संचालन महेन्द्रनाथ त्रिपाठी(गुरु) किया,इस अवसर पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल,समाजसेवी राजेन्द्र सिंह,राजकपूर सिंह,सहित सभी कानूनगो,लेखपाल व राजस्वकर्मी एवं नगर के स्कूली छात्र एवं छात्राओं सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहें।

टिप्पणियाँ