लोक निर्माण राज्यमंत्री ने गांधी सभागार में निर्माण विभाग अधिकारियों के साथ की बैठक

 लोक निर्माण राज्यमंत्री ने गांधी सभागार में निर्माण विभाग अधिकारियों के साथ की बैठक



फतेहपुर। राज्यमंत्री, लो०नि०वि० उo प्रoचन्द्रिका प्रसाद उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में लोक निर्माण विभाग अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होने गड्डा मुक्त, सीडी-2 नये सड़क निर्माण कार्यो की जानकारी ली। उन्होने जेई को निर्देश दिये कि अपने-अपने क्षेत्र में जाकर सड़को का कार्य अपनी

देखरेख में सम्पन्न कराये और बनी हुई सड़को पर पानी का छिड़काव करायें। हर्बल प्लांट में शासन द्वारा निहित पौधो के तहत नीम, पीपल, जामुन लगवाये तथा जन प्रतिनिधियों को भी दिखाएं । उन्होने कहा कि जनपद फतेहपुर की सड़क की कोई शिकायत प्राप्त नही है आप कर्मनिष्ठा, मेहनत, लगन के साथ कार्य कराये, के उपरान्त कार्यो की गुणवत्ता की जॉच कर ले यदि गुणवत्ता खराब मिले तो ठेकेदार का भुगतान न किया जाय और सम्बन्धित फर्म को काली सूची में डाला जाय। उन्होने कहा कि जीवन में अनेक घटनाएं

होती रहती है से प्रभावित होते हुए अपने कार्यों को सफलतापूर्वक अन्जाम तक पहुँचायें। 

उन्होने अवर अभियन्ता धमेन्द्र के साथ जाकर खागा-विजयीपुर मार्ग की गुणवत्ता की जाँच करायी।विधायक बिन्दकी करन सिंह पटेल ने कहा कि अनजुड़ी बसावटो में कृषि विपणन सुविधाओं में 250 अधिक आबादी में समशेरपुर को सूची में शामिल किया जाय।जनपद में कराये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में अधिशाषी अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0 रूपेश सोनकर ने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अन्तर्गत राज मार्ग के 04 काम और 191.25 किमी०, प्रमुख जिल मार्ग-03 काम(लम्बाई 117.092 किमी0), 84 अन्य जिला मार्ग (लम्बाई 854.105 किमी0), 1137 ग्रामीण मार्ग(लम्बाई 1994.90 किमी०) । उन्होने बताया कि वर्ष 2020-21 मरम्मत के साथ नवीनीकरण के अन्तर्गत 118 कार्य स्वीकृत है जिसकी लम्बाई 303.61 किमी0 एवं लागत रू0 3297.22 लाख के सापेक्ष रू0 3125.47 लाख का आंवटन प्राप्त है जिसमें रू0 2341.01 लाख का व्यय कर 280.56 किमी0 का कार्य पूर्ण करते हुए 107 कार्य पूर्ण शेष प्रगति पर है। आर0आई0डी0एफ0 के तहत वर्ष 2020-21 में कुल 11 कार्य लम्बाई 22.35 किमी0 लागत रू0 1036.36 लाख की धनराशि प्राप्त है जिसमें कुल रू0 780.76 लाख का आवंटन के सापेक्ष रू0 737.73 लाख का व्यय किया जा चुका है। इसके अलावा पं0 दीन दयाल उपाध्याय, जिला योजना, राज सड़क निधि योजना, तहसील/ब्लांक को दो लेन से जोड़ने की योजना, राज योजना के तहत चौड़ीकरण,एससीपी योजना, पूर्वान्चल विकास निधि योजना आदि के अन्तर्गत कराये गये कार्यों की विधिवत जानकारी इस अवसर पर अधिशाषी अभियन्ता निर्माण खण्ड लो०नि०वि० सुनील दत्त सहित अवर अभियन्ता,जेई उपस्थित रहें।

टिप्पणियाँ