किशनपुर थाना परिसर में ली गई मतदाता दिवस की शपथ

 किशनपुर थाना परिसर में ली गई मतदाता दिवस की शपथ



फतेहपुर ।भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस प्रत्येक वर्ष 25 जनवरी को मनाया जाता है। इसके मनाए जाने के पीछे निर्वाचन आयोग का उद्देश्य था कि देश भर के सभी मतदान केन्द्र वाले क्षेत्रों में प्रत्येक वर्ष उन सभी पात्र मतदाताओं की पहचान की जाएगी,जिनकी उम्र एक जनवरी को 18 वर्ष हो चुकी होगी।

भारतीय निर्वाचन आयोग पूरे देश में इस बार 11वाँ राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2021 को मनाया जाएगा वर्ष 1950 से स्थापित चुनाव आयोग के 61वें स्‍थापना वर्ष पर 25 जनवरी 2011 को तत्कालीन राष्ट्रपत‌ि श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने ‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस’ का शुभारम्भ किया था। इस आयोजन के दो प्रमुख विषय थे, ‘समावेशी और गुणात्मक भागीदारी’ तथा ‘कोई मतदाता पीछे न छूटे’इसी क्रम में आज किशनपुर थाना परिसर में थाना अध्यक्ष पंधारी सरोज की मौजूदगी में समस्त कर्मचारियों ने मतदाता दिवस की शपथ ली और अपने क्षेत्र में शांति पूर्व मतदान कराने के लिए प्रण लिया इस मौके पर थाना अध्यक्ष पंधारी सरोज एसएसआई भगवान बक्स सिंह , उप निरीक्षक उमेश यादव, ब्रजेश कुमार,राजू,अमित दुबे,बिरजू,पवन,सुरेश कनोजिया, राम पूजन,सहित समस्त कर्मचारी मौजूद रहे है।

टिप्पणियाँ