बिंदकी ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप के लकी ड्रा में नफीस बने प्रथम विजेता, मिली एलसीडी टीवी

 बिंदकी ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप के लकी ड्रा में नफीस बने प्रथम विजेता, मिली एलसीडी टीवी


---- कई अन्य विजेताओं को भी दिए गए पुरस्कार

बिंदकी फतेहपुर

बिंदकी ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप के लकी ड्रा के विजेताओं को पुरस्कार दिए गए प्रथम विजेता नफीस रहे जिन्होंने एलसीडी टीवी इनाम में जीता वही कई अन्य विजेताओं ने भी पुरस्कार जीता।

      नगर के ललौली रोड स्थित बिंदकी ऑटोमोबाइल पेट्रोल पंप में शुक्रवार को लकी ड्रा खोले गए खोले गए लकी ड्रा में नगर के ललौली रोड निवासी नफीस कुमार प्रथम विजेता रहे उनको इनाम में एलसीडी टीवी मिली इसी प्रकार दूसरे विजेता को एंड्राइड मोबाइल फोन मिला तीसरे विजेता को कीपैड मोबाइल मिला जबकि चौथे विजेता बिंदकी कस्बे के मोहल्ला मीरखपुर निवासी राजू माली को डाइनिंग सेट मिला इसी क्रम में पांचवी विजेता को चाय की केतली तथा छठ में विजेता को सर्विस किट गिफ्ट की गई इस मौके पर बिंदकी ऑटोमोबाइल्स पेट्रोल पंप के ओनर एवं प्रबंधक प्रेम शंकर गुप्ता उर्फ बाबू जी ने कहा कि 15 अक्टूबर 2020 से 15 जनवरी 2021 तक ₹200 की नगद खरीद में पेट्रोल खरीदने वाले ग्राहक को एक कूपन दिया गया था इसी के चलते आज लकी ड्रा खोला गया जिसको ना मिला उन्हें पुरस्कार दिया गया इस मौके पर इंडियन आयल के पदाधिकारी वरुण कुमार के अलावा एडवोकेट सतीश तिवारी उर्फ गोल्डी तिवारी सुरेश कुमार उर्फ गांधी अजय उत्तम विनय तिवारी राहुल पप्पू गुलाब मोनू पिंटू के पी सिंह नरेंद्र कुमार विजय कुमार दीपक विक्रम फिरोज माधवेंद्र सिंह सहित तमाम लोग मौजूद रहे

टिप्पणियाँ