गांजा के साथ पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार।
प्रेमनगर/फतेहपुर, 1जनवरी
थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस अपराधियों की लगाम कसने के लिए नए-नए तौर तरीके अपना रही है। ताकि खेत में शांति व्यवस्था बरकरार रह सके। बताते चलें कि बीती रात लगभग एक बजे गश्त के दौरान क्षेत्र भ्रमण वाकत के दौरान थाना प्रभारी अरविंद कुमार गौतम व उपनिरीक्षक दुर्विजय सिंह व हमराही के साथ चेकिंग के दौरान कासिमपुर कटरा की तरफ जाने वाली सड़क पर अभियुक्त इसहाक पुत्र जुम्मन निवासी मोहम्मदाबाद थाना सुल्तानपुर घोष को पकड़ा, जिसके पास से लगभग एक किलो ढाई सौ ग्राम अवैध गांजा निकला। घोष थाना प्रभारी अरविंद कुमार गौतम ने बताया है कि अभियुक्त शातिर किस्म का है। जिस पर संगीन धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।