भरात में अब तक 50 लाख लोगों को लगा टीका, 22 देशों ने भारत से मांगी कोविड वैक्‍सीन : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय

 भरात में अब तक 50 लाख लोगों को लगा टीका, 22 देशों ने भारत से मांगी कोविड वैक्‍सीन : स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय



न्यूज़।केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्ष वर्धन ने लोकसभा में बताया कि आम बजट में टीकाकरण के लिए 35 हजार करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। यदि जरूरत पड़ी तो इसके लिए और रकम आवंटित की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि अब तक 22 देशों ने भारत से कोविड वैक्‍सीन की आपूर्ति की गुजारिश की है। इनमें से 15 मुल्‍कों को वैक्‍सीन की खेप भेज भी दी गई है। इससे पहले केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि देश में अब तक करीब 50 लाख लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है।केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने यह भी बताया कि देश में सक्रिय मामलों की संख्‍या तेजी से कम हो रही है। मौजूदा वक्‍त में यह 1.51 लाख पर आ गई है। पांच फरवरी तक देश में कुल 49,59,445 लोगों का कोविड टीकाकरण हो चुका है। मंत्रालय ने बतया कि बीते 24 घंटे में कुल 11,184 सत्रों में 5,09,893 लोगों को कोविड वैक्‍सीन लगाई गई है। अब तक देश में टीकाकरण के 95,801 सत्र आयोजित किए गए हैं।15 देशों को हुई वैक्‍सीन की आपूर्ति मंत्रालय ने बताया कि वैक्‍सीन लगवाने वाले 61 फीसद लोग अकेले आठ राज्‍यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं। अकेले उत्‍तर प्रदेश में कुल टीकाकरण का 11.9 फीसद वैक्‍सीनेशन हुआ है। वहीं लोकसभा में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि अब तक 15 देशों को टीके की खेप पहुंचाई गई है। इन देशों को वैक्‍सीन की 56 लाख डोज सहायता के तौर पर जबकि 105 लाख डोज अनुबंध के तौर पर आपूर्ति की गई है

टिप्पणियाँ