सरकार ने प्रदेश में रजिस्टर्ड संपत्ति का एक पेज में प्रमाण पत्र जारी करने का किया फैसला

 सरकार ने प्रदेश में रजिस्टर्ड संपत्ति का एक पेज में प्रमाण पत्र जारी करने का किया फैसला



न्यूज़।लोगों को बैंक या किसी अन्य स्थानों पर कक्षा के तौर पर रजिस्ट्री की पूरी कॉपी देने के झंझट से अब मुक्ति मिलेगी। इसके लिए सरकार ने प्रदेश में रजिस्टर्ड संपत्ति का एक पेज में प्रमाण पत्र जारी करने का फैसला किया है। स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग ने इस व्यवस्था को लागू करने का आदेश भी जारी दिया है। एक पेज के प्रमाण पत्र की व्यवस्था खास तौर पर शैक्षणिक संस्थानों व पंजीकृत न्यास की मांग को देखते हुए हैं। हालांकि इसका लाभ सभी को मिलेगा। विभाग के आदेश के मुताबिक रजिस्टर्ड डॉक्यूमेंट का प्रमाण पत्र लेने के लिए स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए ₹100 शुल्क संबंधित उप निबंधक कार्यालय में जमा कराने होंगे। वर्तमान में अचल संपत्ति से संबंधित दो हजार अट्ठारह के बाद के पंजीकृत अभिलेखों का प्रमाण पत्र उपलब्ध है। 2018 से पहले के प्रमाण पत्र भी जल्द उपलब्ध कराए जाएंगे।

टिप्पणियाँ