बकेवर थाना क्षेत्र के चौडगरा रोड पर बाबा कुआं के पास एक लड़की के बचाने के चक्कर में ट्रक पल्टा


बकेवर थाना क्षेत्र के चौडगरा रोड पर बाबा  कुआं के पास एक लड़की के बचाने के चक्कर में ट्रक पल्टा 


बड़ा हादसा टला ट्रक हुआ चकनाचूर

ड्राइवर व क्लीनर पूरी तरह सुरक्षित बकेवर थाने की पुलिस मौके पर 

जहानाबाद की ओर से तेज रफ्तार पर जा रहा ट्रक बकेवर थाना के आगे बाबा कुआ के पास मवाईया मोड़ पर अचानक सड़क पार कर रही लड़की को बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और ट्रक खन्ती में जा घुसा ट्रक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया गलीमत यह रही कि ड्राइवर और कंडक्टर दोनों सुरक्षित बच गए कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ

 गाड़ी नम्बर Rj 09GA 2298 *18 चक्का:  मुर्गी दाना लाद कर  जहानाबाद की ओर से रांची जा रहा था: ट्रक चालक ने बताया कि मैं खुद ही मालिक हू राजस्थान की गाडी है अचानक एक लड़की सामने आ गई थी जिसे बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया घटना की सूचना मिलते ही बकेवर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची ।

टिप्पणियाँ