सौतन के बेटे को कीमती मोबाइल फोन खरीदवानै को लेकर पर पति से हुए विवाद के बाद पत्नी ने रविवार की शाम फांसी लगाकर की आत्महत्या
बाँदा संवाददाता।सौतेली माँ ने किया आत्महत्या सवतेले बेटे को पिता ने दिलाया१३०००मोबाइल इसी बात से नाराहज हजकर मृतका और पति दोनों की ही दूसरी शादी थी। पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या मानकर शव का पोस्टमार्टम कराया है।
घटना तिंदवारी थाना क्षेत्र के अमलीकौर गांव में रविवार की देर शाम की है। जगतपाल वर्मा की पहली पत्नी सतरूपा देवी 11 साल पहले वर्ष 2010 में उनको छोड़कर चली गई थी।
पुरानी तिंदवारी स्थित मायके में रह रही है। उसका 14 वर्षीय पुत्र निखिल पिता जगतपाल के साथ ही रहता है। जगतपाल ने वर्ष 2011 में अतर्रा थाना क्षेत्र के नंदना गांव की सुनीता देवी (40) से अतर्रा में आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में दूसरी शादी कर ली।सुनीता की भी यह दूसरी शादी थी। उसके पहले पति ने उसे पांच वर्ष पहले छोड़ दिया था। सुनीता से एक बेटी हुई जो अब चार वर्ष की है। 12 फरवरी को जगतपाल ने पहली पत्नी के पुत्र निखिल को 12 हजार रुपये का नया एंड्रॉयड मोबाइल फोन खरीदवा दिया। यह सुनीता को नागवार गुजरा। इसे लेकर उसका जगतपाल से काफी विवाद हुआ।
इसकी तनातनी चली ही रही थी कि इसी बीच रविवार की शाम निखिल भूसा लेने जाने के लिए घर में रखी बाइक निकालने लगा। सुनीता ने उसे पैदल जाने के लिए कहा। इस पर सुनीता और पति जगतपाल के बीच फिर झगड़ा हुआ। कुछ ही देर बाद सुनीता ने घर में कमरे के अंदर जाकर दरवाजे बंद कर लिए और खपरैल में अपनी साड़ी बांधकर फांसी पर झूल गई। परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो फंदे पर लटकी मिली। आननफानन दरवाजा खोलकर शव को फंदे से उतारा। इस बीच सुनीता के मायके वाले भी आ गए। पति ने थाने में सूचना दी। प्रभारी एसओ राजेश वर्मा ने बताया कि दंपति के बीच मामूली विवाद के बाद सुनीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। थाना प्रभारी के मुताबिक, फिलहाल मायके पक्ष से कोई तहरीर नहीं मिली है पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार है।