ओवरलोडिंग के खिलाफ समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने अशोक लाट चौराहे पर शुरू किया धरना प्रदर्शन
बाँदा संवाददाता।ओवरलोडिंग से ध्वस्त सड़कों को लेकर क्रमिक अनशन समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुशील त्रिवेदी के नेतृत्व में ओवरलोडिंग व ओवरलोडिंग से ध्वस्त सड़कों के निर्माण तथा शहर के अंदर से ओवरलोड वाहनों का प्रवेश बंद कराने एवं ओवरलोड कराने वाले खदान संचालकों के खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर क्रमिक अनशन शुरू किया है पहले दिन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता असलम खान अभिषेक मिश्रा धीरेंद्र दीक्षित अमित पांडे कामता चक्रवर्ती आदि अनशन पर बैठे अनशन कारियों को सुशील त्रिवेदी पूर्व महासचिव राजेंद्र यादव नगर अध्यक्ष प्रदीप निगम लाला सभासद जगरूप यादव लक्ष्मी कांत शुक्ला ने माला पहनाकर अनशन में बैठाया इस मौके पर पूर्व प्रधान निरंजन सिंह का नवादा व विधानसभा अध्यक्ष राकेश राजपूत सुजीत अवस्थी राज सेन धीरज मिश्रा राम शरण शर्मा अनूप त्रिवेदी ब्रिज गोपाल शुक्ला सोमदत्त धुरिया राजेश सिंह सोनल जैन शिव प्रसाद शुक्ला अवधेश तिवारी विपिन तिवारी अभिषेक शुक्ला सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे पुरुषोत्तम अवस्थी शैलेंद्र द्विवेदी आदि वरिष्ठ सपा के नेता अनिल कुमार यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज वर्मा नगर उपाध्यक्ष सलिल अग्निहोत्री आदि के द्वारा अशोक लाट चौराहे पर अनशन की शुरुआत की गई है उनका कहना है जब तक शासन प्रशासन इन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा तब तक हमारा अनशन ऐसे ही चलता रहेगा।