पुराने विवाद के चलते हुई मारपीट में दो युवक गंभीर घायल

 पुराने विवाद के चलते हुई मारपीट में दो युवक गंभीर घायल


----- पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस शुरू की जांच

बिंदकी फतेहपुर

पुराने विवाद के चलते हुई मारपीट में दो युवक गंभीर घायल हो गए सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है

       जानकारी के अनुसार जोनीहा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत फरीदपुर चौराहे पर पुराने विवाद के चलते मारपीट हो गई मारपीट के इस मामले में एक ही पक्ष के मनोज कुमार पटेल उम्र 35 वर्ष पुत्र स्वर्गीय गोरेलाल पटेल तथा दयाशंकर उम्र 50 वर्ष पुत्र बदलू प्रसाद दोनों निवासी छोटई का पुरवा कोतवाली बिंदकी घायल हो गए मारपीट के मामले के बाद मौके पर भारी भीड़ लगी रही सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची गंभीर घायल मनोज कुमार पटेल को फौरन इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया वहीं बाद में मामूली घायल दयाशंकर को भी इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया पुलिस ने इस मामले में आरोपियों विजयपाल रज्जन पाल तथा फूलचंद के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है इस मामले में पीड़ित दयाशंकर ने बताया कि पुराने विवाद के चलते विजयपाल रंजन पाल तथा फूलचंद ने उन्हें और मनोज कुमार को लाठी-डंडों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया

टिप्पणियाँ