बिंदकी फतेहपुर संपर्क मार्ग ओवरलोड मोरम ट्रकों का बना सुरक्षित रास्ता

 बिंदकी फतेहपुर संपर्क मार्ग ओवरलोड मोरम ट्रकों का बना सुरक्षित रास्ता


 मलवां,बिन्दकी  सम्पर्क मार्ग इन दिनों ओवर लोड मोरंग ट्रकों का सुरक्षित रास्ता बन गया है दिन की अपेक्षा रात में हैवी वाहनों की आवाजाही जोरों पर रहती है टोल टैक्स बचाने को प्रयोग किए जा रहे मार्ग पर पूर्व जिलाधिकारी आंज्नेय कुमार सिंह ने लोकनिर्माण विभाग की रिपोर्ट के बाद रोक लगा दी थी जिसका बोर्ड अल्लीपुर कैंची मोड़ पर अभी भी लगा है ।बांदा सागर मार्ग के मरम्मती करण के दौरान खाली ट्रकों के लिए कुछ दिनों के लिए खोला गया मार्ग अब ओवर लोड वाहनों का  सुरक्षित रास्ता बन गया ज़िम्मेदार अधिकारी पूरी तरह से आंखें बन्द कर वाहनों को पूरी छूट दिए हैं स्थानीय निवासियों को पूरे दिन धूल सहित प्रेशर हार्नों की कर्कश आवाज का सामना करना पड़ता है। वहीं रोड़ किनारे के निवासीयों को रात में सोना  दूभर है नींद की झपकी लगते ही प्रेशर हार्नों की कर्कश आवाज आपको सोने नहीं देगी हादसे के इंतजार में सो रहे ज़िम्मेदारों की नींद कब टूटेगी के इंतजार में हैं स्थानीय निवासी।बिन्दकी बायपास न होने से आये दिन जाम की समस्या से जूझते हैं राहगीर,दो दिन पहले ओवर लोड वाहनों से वसूली को लेकर एक सिपाही सहित दो युवकों पर कार्यवाही भी कर चुका है प्रशासन बावजूद मूल समस्या पर नहीं लग रहा अंकुश।।

टिप्पणियाँ