अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में शिक्षक समेत दो की मौत


 अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में शिक्षक समेत दो की मौत 


फतेहपुर जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसे में शिक्षक सहित दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जानकारी के अनुसार मलवा थाना क्षेत्र के चिचौली गांव निवासी मोतीलाल का 55 वर्षीय पुत्र पुत्तन उर्फ बीरेंद्र पटेल अपने पुत्र राहुल के साथ मोटरसाइकिल से शहर किसी काम से आया था देर शाम वापस लौटते समय जैसे यह लोग नऊवावाग के समीप पहुंचा तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दिया जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पुत्र राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया इसी प्रकार शहर क्षेत्र के अंबेडकर नगर निवासी रवि प्रताप सिंह पुत्र श्यामलाल जो उन्नाव जनपद में शिक्षक के पद पर तैनात हैं बताते हैं कि मोटरसाइकिल से वापस घर आ रहे थे जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के सनगांव मोड़ पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया हादसे के बाद दोनों परिजनों में कोहराम मच गया।

टिप्पणियाँ