पुलिस मुठभेड़ के बाद अपहरणकर्ता व साथी गिरफ्तार, पुलिस ने किया किशोर को सकुशल बरामद

 पुलिस मुठभेड़ के बाद अपहरणकर्ता व साथी गिरफ्तार, पुलिस ने किया किशोर को सकुशल बरामद


 

संवाददाता बाँदा :- पुलिस अधीक्षक बाँदा अभिनन्द के कुशल निर्देशन मे व अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप चौहान के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी बबेरू सियाराम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रामाश्रय सिंह थाना कमासिन मय पूरी टीम सहित व प्रभा निरीक्षक श्री रामआसरे सरोज थाना मरका पूरी टीम सहित व थाना अध्यक्ष श्री नरेन्द्र प्रताप सिंह थाना बिसण्डा पूरी टीम सहित वांछित अभियुक्त गण व अपहृत की तलाश मे मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर ग्राम बन्थरी के उग्रसेन त्रिपाठी के बगीचे के पास पहुंचे तो अभियुक्त.बीरेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 इन्द्रपारसिंह उम्र करीब 48 वर्ष ,2. सत्तू नाई उर्फ सत्यकिशोर उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र स्व0 रामखेलावन निगण ग्राम रानीपुर थाना कमासिन जनपद बादा द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से अवैध तमंचो से फायर किया जिनको पुलिस पार्टी द्वारा एक बार

दबिश देकर जान जोखिम में डालकर अदम्य साहस का परिचय देते हुए घेर कर आवश्यक बल प्रयोग करते हुए पकड़ लिया गया

अभिवगणो के पास से एक-एक अदद तमंचा 315 बोर व दो-दो जिन्दा व दो-दो खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया ।

अपहृत राघवेन्द्र कुशवाहा पुत्र राजकुमार कुशवाहा उम्र करीब 15 वर्ष नि0 ग्राम रानीपुर थाना कमासिन बाँदा को सकुशल बरामद

किया गया।

टिप्पणियाँ