युवक ने किया जान देने का प्रयास

युवक ने किया जान देने का प्रयास 


फतेहपुर। सदर कोेतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अमरजेई में सांेमवार की सुबह मानसिंक तनाव के चलते एक लगभग तीस वर्षीय युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर  आत्महत्या करनंे का प्रयास किया। जिन्हे उपचार के लिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार अमरजेई मोहल्ला निवासी स्व0 विनोद कुमार का पुत्र अरूण ने मानसिंक तनाव के चलते जहर खा लिया। कुछ समय बाद जब उसकी हालत बिगडने लगी तो परिजनो से उसे उपचार के लिये जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।


बीमारी से तंग महिला फांसी पर झूली 

फतेहपुर। हुसेंनगंज थाना क्षेत्र के भिटौरा में बीमारी सें तंग आकर बीती रात एक लगभग तीस वर्षीय युवती ने घर के अन्दर फासी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। जानकारी के अनुसार भिटौरा निवासी बाबू रूपचन्द्र की पत्नी विमला देवी जो काफी दिनो से बीमार चल रही थी काफी इलाज कराया गया। लेकिन कोई लाभ न मिला इसी से तंग आ कर बीती रात विमला देवी ने उस वक्त घर के अन्दर फासी लगाकर आत्महत्या कर ली जब घर के सभी लोग गहरी नीद में सो रहे थे। सुबह जब परिजनो की नीद खुली और फासी पर लटका विमला का शव देख घर में कोहराम मच गया। वही सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव केा अपने कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।

टिप्पणियाँ