लगातार बारिश से तालाब का पानी घुसा घरों में, घरेलू सामान हुए खराब

 लगातार बारिश से तालाब का पानी घुसा घरों में, घरेलू सामान हुए खराब



अमौली/फतेहपुर। जनपद के चांदपुर थाना क्षेत्र के अमौली कस्बे के गरीब बस्ती में स्थित  दलदल भरे तालाब के उफनाने से मोहल्ले के लगभग दो दर्जन से ज्यादा घर प्रभावित हो गए। दलदल भरे तालाब के चारों ओर बांध न होने के कारण तालाब का गंदा पानी ब्रहस्पतिवार को मोहल्ले के दो दर्जन से ज्यादा घरों में भर गया। अमौली के स्थानीय कस्बे के गरीब बस्ती में एक तालाब है,जिसकी सही तरीके से देख रेख ना होने के कारण उसमे दलदल हो गया है। लोगो ने बताया कि इसी तालाब में कस्बे का मल व गंदा पानी भी आता है। हर साल बारिश के दिनों में तालाब का पानी उफनाकर नजदीक के मोहल्ले में घुस जाता है जिससे मोहल्ले के लगभग चालीस घर गंदे पानी से प्रभावित हो जाते हैं। स्थानीय लोगों की माने तो गंदा पानी घर में घुसते ही घरों में रखे सामान खराब हो जाते हैं।


तालाब का पानी घुसा मोहल्लों में।

 अमरनाथ,चंद्रशेखर,सूरज,लल्लन आदि लोगो ने बताया कि यह तालाब बहुत पुराना है। तालाब के किनारों के दोनों और पड़ी मिट्टी पानी रोकने में नाकाम है और बारिश होते ही एक किनारे की मिट्टी पानी के बहाव से फट गई। जिससे तालाब में भरा हुआ गंदा पानी मोहल्ले के दर्जनों घरों में घुस गया। बृहस्पतिवार के दिन घरों में अचानक आए पानी से घरों में रखा घरेलू सामान पानी में भीग गए और बहुत से सामान तो खराब हो गए।

मोहल्ले के जगदीश ने बताया कि बुधवार की रात को क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई, जिस कारण कस्बे का पानी सिमटकर इस तालाब में आ गया और तालाब में पानी उफनाने के बाद तेज बहाव के कारण गंदा पानी मोहल्ले में भर गया।

वहीं बिंदकी एसडीएम ने बताया कि मामले की जानकारी हुई थी। उक्त तालाब में अचानक पानी बढ़ने से तालाब की मिट्टी कट गई थी,जिससे तालाब का पानी कस्बे के मोहल्लो में भर गया था। हालांकि,बाद में तालाब का पानी निकल जाने से लोगों को काफी राहत मिली है।

टिप्पणियाँ
Popular posts
अढावल कंपोजिट मोरम खनन पट्टा क्षेत्र का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण
चित्र
900 बोरी मील से चावल की चोरी को लेकर लघु उधोग भारतीय ने दिया पुलिस को अल्टीमेटम
चित्र
असोथर थाना क्षेत्र से दो युवतियां लापता परिजनों ने जताई आशंका क्षेत्र में फैली सनसनी
चित्र
महराजपुर पुलिस ने नकली एक्टिव ह्वील डिटर्जेंट पाउडर फैक्ट्री का किया पर्दाफाश
चित्र
सपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष कोअज्ञात मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप कॉल पर दी गई धमकी
चित्र