पत्रकार रहीसुद्दीन के हमलावरों की तत्काल होनी चाहिए गिरफ्तारी

 पत्रकार रहीसुद्दीन के हमलावरों की तत्काल होनी चाहिए गिरफ्तारी



फतेहपुर। जिला पत्रकार संघ एसोसिएशन फतेहपुर के अध्यक्ष अजय सिंह भदोरिया ने आज सैकड़ों पत्रकारों के संग कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर जिला अधिकारी को 4 सूत्री मांग पत्र का ज्ञापन देते हुए बताया कि यह कि 1 दशक से अधिक समय से उत्तर प्रदेश शासन से मान्यता प्राप्त पत्रकार रईसुद्दीन के ऊपर  13 जुलाई 2021 को रात्रि करीब 10:00 बजे किए गए प्राणघातक हमले के दौरान उन्हें गंभीर चोटें आई एक पैर की दोनों हड्डियां टूट गई जिसका मुकदमा 14 जुलाई 2021 को कोतवाली पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 0407 धारा 147,148,452,307,506 आईपीसी के तहत इश्तियाक पुत्र मुस्ताक अबरार पुत्र सिद्दीक निवासी अरब पुर थाना कोतवाली हुआ बिट्टू एक पुत्र अज्ञात निवासी गण अज्ञात के साथ 10 11 के विरुद्ध दर्ज किया गया लेकिन विवेचक उपनिरीक्षक शैलेश सिंह ने अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं किया है जबकि हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित पत्रकार को धमकी दे रहे हैं हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी की जाए वही उन्होंने बताया कि यह कि मुकदमा अपराध संख्या 0 407 के विवेचक भूमाफिया इश्तियाक के प्रभाव में आ गए हैं और वह हमलावरों को गिरफ्तार करने के बजाय उन्हें संरक्षण देते हुए मुकदमे से धाराएं आदि विलुप्त करने का षड्यंत्र कर रहे हैं ऐसी दशा में विवेचक शैलेश से विवेचना वापस लेकर कोतवाली में तैनात किसी अन्य उपनिरीक्षक से कराई जाए इस्तियाक इस शहर का चर्चित अपराधियों के खिलाफ गैंगेस्टर बा गुंडा एक्ट की कार्रवाई की जाएगी जिले के अन्य पत्रकारों के खिलाफ लिखाया गया फर्जी मुकदमें तत्काल वापस लिए जाएं वहीं उन्होंने बताया कि यह कि किशनपुर गाजीपुर सुल्तानपुर घोष आदि थाना क्षेत्रों में जुलाई माह में पत्रकारों पर जानलेवा हमले किए गए जिनमें मामूली धाराओं में मुकदमा एनसीआर दर्ज कर पुलिसिया कर्तव्यों ओए ना हो रही जिससे पत्रकारों को न्याय नहीं मिल सका है पीड़ित पत्रकारों को न्याय दिलाने की कार्यवाही की जाए वही इस मौके पर आशीष सिंह श्रीराम अग्निहोत्री विमलेश कुमार संदीप शुक्ला मोहम्मद अतीक अभिलाष दीक्षित मोहित शर्मा शाहिद अली शैलेश सिंह आशीष दीक्षित फिरोज अली रवि कश्यप समेत बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ