2019-20 में बजट पास होने के बाद भी 33000का तार व पोल नहीं बदला गया आखिर कौन है इसका जिम्मेदार

 2019-20 में बजट पास होने के बाद भी 33000का तार व पोल नहीं बदला गया आखिर कौन है इसका जिम्मेदार



नवंबर 2020 काम चालू हुआ था 10 माह 100 पोल ही गढ पाये


फतेहपुर।असोथर पावर हाउस में राधा नगर पावर हाउस से 33000 हजार की लाइन आई है जिसमें गाजीपुर से असोथर तक 33000 हजार की लाइन में 11,000 हजार की तार  लगी हुई है 3 गुना का भार कैसे बर्दाश्त करें 11000 की तार इसीलिए आए दिन तार टूट कर गिर रहे हैं जिससे उपभोक्ताओं को नहीं मिल पा रही समय से बिजली बार-बार तार टूटने से बमुश्किल 7 से 8 घंटे मिल पाती है बिजली भारतीय जनता पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष गौरव सिंह ने फरवरी 2020 में पावर हाउस में विधायक विकास गुप्ता व बिजली विभाग के समस्त आला अधिकारी मौजूद रहे तभी मंच के माध्यम से गौरव सिंह ने 11,000 लाइन के तार व पोल बदलवाने के लिए मंच के माध्यम से कहा था तभी मुख्य अभियंता ने कहा था एक हफ्ता में इसका बजट पास कर दिया जाएगा बजट 2,000 1920 में बजट विभाग द्वारा 77 लाख पास कर दियागया था परंतु विभाग की लापरवाही कहीं जाए यह ठेकेदार की आज तक नहीं बदले गए तार वही अवर अभियंता हरकेश यादव ने बताया पटेल कारपोरेशन कंपनी का ठेका है जिस के प्रोपराइटर अरुण कुमार पटेल हैं अवर अभियंता कहना है की ठेकेदार द्वारा 263 पोल की जगह आज तक 100पोल ही बदला है विभाग द्वारा बार-बार हिदायत देने के बाद कार नहीं करा रहा है विभाग अब पत्राचार के माध्यम से ठेकेदार को नोटिस भेजी गई है जबकि इस समय लोड 800 एंपियर है क्षमता तारों की है 300 एंपियर की इसलिए बार-बार तार टूट रहे हैं।

टिप्पणियाँ
Popular posts
सिर्फ इन लोगों को मुफ्त बिजली देगी सरकार, जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ
चित्र
सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण से तनाव, हिंदू संगठनों ने की महापंचायत
चित्र
असोथर बैंक के स्थापना दिवस पर संगोष्ठी एवं ग्राहक अभिनंदन के साथ किया गया वृक्षारोपण
चित्र
शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने हेतु सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर पद के लिए कैंप लगाकर की गई भर्ती
चित्र
गलत उपचार से भैंस की हुई मौत,झोला छाप फरार
चित्र