संदिग्ध हालत में युवक ने फांसी लगाकर दी जान
- मृतक के साले ने भाई पर मढ़ा हत्या का आरोप
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम असहट पिपरहा डेरा में रविवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में लगभग 25 वर्षीय एक युवक ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं मृतक के साले ने बहनोई के भाई पर हत्या कर शव फांसी पर लटकाए जाने का आरोप लगाया।
जानकारी के अनुसार असहट पिपरहा डेरा गांव निवासी स्व0 सुखराम का पुत्र राम बाबू ने रविवार की रात संदिग्ध अवस्था में घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के साले सुनील पुत्र रामलखन निवासी नन्दूपुर थाना कमासिन जनपद बांदा ने मृतक के भाई पर आरोप लगाया कि दोनों के बीच घर के बटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है। तीन दिन पूर्व वह पत्नी के साथ घर आया था और दो दिन पूर्व वापस यहां आ गया था। जबकि उसकी बहन व बच्चों को मायके में ही छोड़ दिया था। उसका आरोप है कि बीती रात बटवारे को लेकर मृतक के भाई रामकेश ने उसकी हत्या करने के बाद शव को फांसी पर लटका दिया। जबकि भाई का कहना है कि जिस दिन वह आया था शराब के नशे में था और उसने स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रही है।