लगन तुमसे लगाया

 " मेरे कान्हा"

लगन तुमसे लगाया


है, 

तुम्हें अपना बनाया है l


तुम्हीं से ज़िंदगी  मेरी, 

तुम्हीं ने आशा की पूरी l


मेरे मोहन! मेरे कान्हा! 

तुम्हीं से दूर हर विपदा l


लगन तुमसे लगाया है, 

तुम्हें अपना बनाया है l


तुम्हीं से दिल्लगी मेरी, 

तुम्हीं दीवानगी मेरी l


तुम्हीं नईया खेवईया हो, 

तुम ही पार लगइया हो l


लगन तुमसे लगाया है, 

तुम्हें अपना बनाया है l

 

तुम्हीं तक जुस्तज़ू मेरी, 

नहीं तुमसे कोई दूरी l


तुम्हीं लीला रचइया हो, 

तुम्हीं बंशी बजइया हो l


लगन तुमसे लगाया है, 

तुम्हें अपना बनाया है l

 

तुम्हीं  ने 'प्रेम -रस'  देकर, 

किया सिंचित ह्रदय जन हरl


दिया है ज्ञान तुमने ही, 

दिया है मान तुमने ही l


लगन तुमसे लगाया है, 

तुम्हें अपना बनाया है l



रश्मि पाण्डेय

बिंदकी फतेहपुर

टिप्पणियाँ
Popular posts
सथरियाव पावर हाउस में एस एस ओ ने पत्रकार के साथ की अभद्रता
चित्र
लापरवाही से वाहन चलाकर जान गंवाने वालों को नहीं मिलेगा बीमा क्लेम: सुप्रीम कोर्ट
चित्र
हाजीपुर गंगा घाट में स्नान करने गए तीन दोस्त डूबे, दो को गोताखोरों ने बचाया, एक की तलाश जारी
चित्र
हिंदू मुस्लिम आस्था का प्रतीक चंदू मियां का ताजिया
चित्र
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने वरिष्ठ भाजपा नेता और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग वाली याचिका को किया खारिज
चित्र