तालाब में डूबे युवक की शिनाख्त

 तालाब में डूबे युवक की शिनाख्त



फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के लोधीगंज सरांयहार में गुरूवार की दोपहर तालाब से मिले अज्ञात युवक की शिनाख्त पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के परिजन करते हुये बताया कि रामचन्द्र उर्फ नन्दू पुत्र धूना रैदास निवासी बरौहा थाना हुसैनगंज का रहने वाला था। चार दिन पूर्व वह राजस्थान प्रान्त के जोधपुर जाने के लिये घर से निकला था लेकिन वाहन न मिलने के कारण अपनी ससुराल सराॅयहार चला गया था। मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी तालाब में डूबकर कैसे मौत हो गयी इसकी जानकारी उनको नही है ? मृतक के चाचा कल्लू ने बताया कि उसका भतीजा जोधपुर में मजदूरी करता था जिसकी तालाब में डूबकर मौत हो गयी। मृतक अपने पीछे पत्नी सीता, एक पुत्र सत्यम 16 वर्ष व पुत्री शिवानी छोड गया है।

टिप्पणियाँ