महंगाई बेरोजगारी के विरोध में सपाइयों ने निकाली साइकिल यात्रा

 महंगाई बेरोजगारी के विरोध में सपाइयों ने निकाली साइकिल यात्रा



प्रखर समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की जयंती पर आयोजित किए गए कार्यक्रम


सपाइयों ने बेरोजगार युवकों को धन का लालच देकर दिखाई भीड़


बिंदकी फतेहपुर।लगातार बढ़ रही महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार अराजकता महिलाओं के साथ बढ़ रहे अत्याचार के खिलाफ राष्ट्रीय तथा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशन पर प्रखर समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की जयंती पर समाजवादी पार्टी के लोगों ने साइकिल यात्रा निकाली इस मौके पर समाजवादी पार्टी के नेताओं ने कहा कि केंद्र व राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार हर मामले में पूरी तरह से विफल साबित हुई है और इसे अब सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है

गुरुवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा प्रखर समाजवादी चिंतक जनेश्वर मिश्र की जयंती के मौके पर लगातार बढ़ रही महंगाई भ्रष्टाचार बेरोजगारी के विरोध में साइकिल रैली निकाली गई नगर के रामलीला मैदान के समीप से सपा के पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर दयाल दयालु के आवास के पास से एक साइकिल यात्रा निकाली गई यह साइकिल यात्रा सपा नेता रामेश्वर दयाल दयालु के नेतृत्व में तहसील रोड ललौली चौराहा जाफराबाद गांव शाहपुर जैनपुर घरही खेड़ा गोकुलपुर कोरैया दरवेशाबाद होते हुए बिंदकी कस्बे में समाप्त हुई। इस मौके पर सपा नगर पालिका परिषद के चेयरमैन मुन्ना लाल सोनकर एडवोकेट नरेंद्र मिश्रा इमरान नेता सोएब खान चंद्रशेखर बेदी पप्पू अहमद गोरेलाल गुप्ता सहित तमाम समाजवादी नेता मौजूद रहे। उधर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जगजीत सिंह चौहान औसत जालिम सिंह द्वारा बिंदकी विधानसभा क्षेत्र के मुरादीपुर गांव से साइकिल यात्रा प्रारंभ की गई यह यात्रा महरहा गांव होते हुए बिंदकी कस्बे के तहसील परिसर पहुंची जहां पर एसडीएम व तहसीलदार के ना मिलने पर कोतवाली प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव को सपाइयों ने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें लगातार बढ़ रही महंगाई को कम करने भ्रष्टाचार को समाप्त करने तथा आवारा मवेशियों से फसलों को बचाने महिलाओं के ऊपर हो रहे अत्याचार को रोकने जैसे विभिन्न मांगें की गई इस मौके पर सपा नेता संजय यादव सानू शुक्ला अभिनव तिवारी राम प्रसाद निषाद रामस्वरूप सविता सुंदर निषाद राधेश्याम अंकित सिंह सुशील कुमार सहित तमाम सफाई मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ