ढूढेस्वर धाम में चल रहा है विशाल भंडारा

 ढूढेस्वर धाम में चल रहा है विशाल भंडारा



देर रात तक भक्तों की रही भारी भीड़


नगर के किराना गली के व्यापारियों द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम


बिंदकी फतेहपुर।कस्बे से दूर हरे भरे खेतों के बीच स्थित ढूढेस्वर धाम शनिवार को आस्था की फुहारों से सराबोर रहा। पिछ्ले 6 वर्षों से सावन माह के शनिवार को विशाल भण्डारे का आयोजन किरानागली के व्यापारियों की ओर से किया जाता है। इसी कड़ी में आज नगर एवं निकटवर्ती ग्रामीणों ने प्रसाद भोजन प्राप्त किया। विशेष बात यह रही कि हर आम औऱ खास ने एक पंक्ति में बैठ कर भोजन कर सद्भावना के दीप जलाये। मंदिर में रुद्रा अभिषेक का कार्यक्रम भी चला। मैं व्यक्तिगत रूप से सभी वैश्य समाज को हृदय तल से आभार व्यक्त करता हूँ कि आप धर्म एवं संस्कृति की अमरबेल को सिंचित कर रहे हो।

टिप्पणियाँ